-वंदे भारत मिशन के अंतर्गत ढाका से 168 भारतीय विद्यार्थियों का पहला दल श्रीनगर पहुंचा, सऊदी अरब से 152 यात्रियों को लेकर एक विमान कल रात कोजिकोड पंहुचा । -आई. एन. एस जलाश्‍व लगभग साढे सात सौ भारतीयों को लेकर मालदीव से कोच्चि के लिए रवाना हुआ । -कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 29 दशमलव 36 प्रतिशत हुई। पिछले चार सप्‍ताह में 42 जिलों में कोई नया मरीज नहीं। -दो सौ 22 श्रमिक विशेष रेलगाडियां ढाई लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गृह राज्‍य पहुंचा रही हैं। -केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड लॉकडाउन के कारण स्‍थगित दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक से पन्‍द्रह जुलाई के बीच करायेगा। -भारत और एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट बैंक ने पचास करोड डॉलर की कोविड-19 आपात कार्रवाई और स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली तैयारी परियोजना पर हस्‍ताक्षर किये। -भारत की तरफ से वनडे, टेस्ट व टी20 फॉर्मेट के डेब्यू मैच में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन