- उच्‍चस्‍तरीय मंत्रिसमूह ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति की समीक्षा की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा-प्रौद्योगिकी का उपयोग कंटेनमेंट रणनीति का प्रमुख अंग है। - गृह मंत्रालय ने विदेश में फंसे भारतीयों और भारत में फंसे लोगों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। - भारत 12 देशों में 14 हजार आठ सौ से ज्‍यादा फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 64 विशेष उडान संचालित करेगा। - अंतर्राष्‍ट्रीय उडानों पर प्रतिबंध तक सभी मौजूदा वीजा स्‍थगित किए गए। - सवा तीन लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाते हुए सरकार ने दो हजार 682 करोड रुपये की दलहन और तिलहन की खरीद की। - जे ई ई मुख्‍य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। - 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट स्थगित करने के बाद ECB ने खिलाड़ियों के करार भी किए रद्द