- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में संगठित वैश्विक प्रयासों का आहवान किया। उन्होंने विश्व समुदाय से आतंकवाद और बेबुनियाद खबरों से लडने का आग्रह किया। - भारत, 12 देशों से 14 हजार 800 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 64 विशेष उडानें संचालित करेगा। - भारत ने 25 देशों को हाइड्रॉक्सो-क्लोरोक्वीन की 28 लाख गोलियों की आपूर्ति की है। - गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कई राज्य लॉकडाउन के तीसरे चरण में घोषित छूट लागू करने के लिए तैयार। - जे.ई.ई. मुख्य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी। - संयुक्तराष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने कहा-कोरोना महामारी पर विजय के लिए इतिहास में सार्वजनिक स्वास्थ्य की दिशा में सबसे बड़ी कोशिश की जरूरत है। - श्रीनगर में बडगाम जिले में आतंकी हमले में चार नागरिक और दो सुरक्षा जवान घायल।
