-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्‍मेलन में कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में समन्वित प्रयासों पर बल दिया। -प्रधानमंत्री ने कहा - विश्‍व समुदाय, आतंकवाद और फर्जी खबरों के घातक वायरस फैलाने वाले देशों के खिलाफ एकजुट हो। -देश में कल एक दिन में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्‍या एक हजार से अधिक, संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर साढे सत्‍ताईस प्रतिशत हुई। -गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कई राज्‍यों ने पूर्णबंदी नियमों में छूट दी। -संयुक्‍त अरब अमारात में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाने के लिए सात मई को दो विशेष उड़ान संचालित होंगी।