-भारतीय सेनाओं ने पुष्प वर्षा, बैंड पर धुन बजाकर, फ्लाईपास्ट और युद्धपोतों पर रोशनी कर देशभर में कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। -राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कोविड योद्धाओं का सम्मान करने के लिए सेना की सराहना की। -पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के दोगुने होने का समय बढकर बारह दिन हुआ। -गृहमंत्रालय ने माल ले जाने वाले वाहनों और चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। -पूर्णबंदी का तीसरा चरण आज से प्रभावी होगा। -956 विद्यार्थियों को लेकर दूसरी विशेष रेलगाडी धनबाद पहुंची। -आइओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा- अगले साल जरूर होंगे टोक्यो ओलंपिक ।
