- भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं ने पूरे देश में कोरोना योद्धाओं के प्रति एकता प्रदर्शित करने के लिए पुष्‍पवर्षा की, बैंड प्रस्‍तुति दी और फ्लाईपास्‍ट किया। - केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने कोविड-19 के मद्देनजर ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में मुकदमों की सुनवाई के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए। - उत्‍तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष रेलगाडी आज सुबह राजधानी लखनऊ पहुंची। - मध्‍य प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी फसल का अधिकतम मूल्‍य दिलाने के लिए मंडी अधिनियम में अनेक संशोधनों की घोषणा की। - आज विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस है। - कोरोना का खेल पर असर / गांगुली ने कहा- मौजूदा हालात खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसे, बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइस बहुत कम है।