-देशव्यापी पूर्णबंदी की अवधि 17 मई तक बढाई गई। सभी यात्री रेलगाडियां और विमान सेवायें स्थगित रहेंगी। -केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा-व्यावहारिक तौर पर करीब आधे देश में 4 मई से पूरी तरह कामकाज शुरू हो जायेगा। -प्रवासी मजदूरों और छात्रों का विभिन्न राज्यों से अपने गृहनगर पहुंचना शुरू। -राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समय पर उठाये गये प्रभावी कदमों की सराहना की। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से जुडे मुद्दों पर थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रत्युत चान-ओ-चा के साथ विचार-विमर्श किया। -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों के खाते में पांच सौ रुपये की दूसरी किश्त आज भेजी जा रही है। -ऐतिहासिक मैच में इस्तेमाल किए गए बैट को नीलाम करेंगे हर्शल गिब्स
