-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नेदेश में और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने की रणनीति पर गहन चर्चा केलिए बैठक की। -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयने कहा-कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढकर 25 प्रतिशत से अधिक हुई।मामलों के दोगुने होने की दर 11 दिन हुई। -सरकार ने कहा-कोविड-19से निपटने के लिए अनेक जिलों में कुछ छूट के साथ चार मई से नए दिशा-निर्देश लागू होंगे। -विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठनने कोरोना वायरस पर एक आपात बैठक बुलाई । -भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रममंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऑटो मोबील सेक्‍टर पर कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा की। -महान फुटबॉलर चूनी गोस्वामी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया।