-कोविड-19 संक्रमण के दोगुना होने की अवधि पिछले तीन दिन में दस दशमलव नौ दिन हुई। देश में ठीक होने वालों की दर 23 दशमलव तीन प्रतिशत हुई। -भारत में, मई के अंत तक रैपिड परीक्षण किट का निर्माण शुरू हो जाएगा। -देश में चार सौ से अधिक लाइफलाइन उडानों से आवश्यक और चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति की गई। -कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी दोपहर का भोजन दिया जाएगा। -गुजरात में फंसे करीब पांच हजार विस्थापित कामगारों को उनके गृहप्रदेश राजस्थान और मध्यप्रदेश पहुंचाया गया। -त्रिपुरा ने कोविड-19 की जांच के लिए बिना संपर्क में आये, नमूना लेने का मोबाइल क्योस्क बनाया। जाने-माने अभिनेता इरफान खान का कैंसर से निधन। -रणजी ट्रॉफी का क्रिकेटर जगदीश अरुणकुमार बना USA क्रिकेट का हेड कोच
