-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 से निपटने के लिए मुख्‍यमंत्रियों से चर्चा की। कहा- लॉकडाउन ने हजारों जिंदगियां बचायी हैं। -प्रधानमंत्री ने ''दो गज दूरी'' का मंत्र फिर से दोहराते हुए कहा- मास्‍क और चेहरे को ढकना कोरोना के खिलाफ लडाई में जिंदगी का अंग बन जाएगा। -25 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 85 जिलों में पिछले 14 दिन के दौरानकोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा- कोविड-19 क‍े ठीक हुए मरीज प्‍लाज्‍मा थेरेपी मेंमददगार साबित हो सकते हैं। -लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत कृषि और प्रवा‍सी मजदूरों को रोजगार उपलब्‍ध करायाजा रहा है। -रिजर्व बैंक ने म्‍यूचुअल फंड कंपनियों पर दवाब कम करने के लिए पचास हजार करोड़ रूपए की विशेष नकद सुविधा की घोषणा की। -ईस्ट बंगाल ने कोविड-19 का हवाला देते हुए खिलाड़ियों के अनुबंध खत्म किए