-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - भारत की कोविड-19 से लडाई का नेतृत्‍व जनता कर रही है। -मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा - केंद्र और राज्‍य सरकारें मिलकर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचा रही हैं। -श्री मोदी ने लोगों से प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुष मंत्रालय के कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। -राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्‍वयं सेवकों से कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा। -कई राज्‍यों के गैर-हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में दुकानें खुलीं। -पूर्णबंदी के दौरान लाइफलाइन उडान सेवा से छह सौ 84 टन से अधिक जरूरी सामान और चिकित्‍सा सामग्री पहुंचाई गई। -भारत ने बांग्‍लादेश को आपात चिकित्‍सा मदद के तहत हाइड्रोक्‍सी-क्‍लोरोक्‍वीन टैबलेट और सर्जिकल दस्‍ताने दिए। -राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों पर भी पड़ा कोविड 19 महामारी का असर, नहीं शुरू हुई प्रक्रिया ।