-देश में 15 मार्च के बाद एक ही दिन में कोविड-19 की संक्रमण दर कम होकर रिकॉर्ड छह प्रतिशत हुई। -अंतर मंत्रालय केन्‍द्रीय दल ने हैदराबाद, चेन्‍नई, अहमदाबाद और सूरत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। -कपूरथला में रेल डिब्बा कारखाना ने 28 दिन की पूर्णबंदी के बाद निर्माण कार्य शुरू किया। -रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योग देश में पहली बार शीर्ष निर्यात क्षेत्र बना। -विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा- कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए रोगियों में दोबारा संक्रमण की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। -प्रो कबड्डी लीग के अगले सीजन को लेकर भी सस्पेंस, नहीं हुई खिलाड़ियों की नीलामी।