-मंत्रियों के समूह ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और प्रबंधन की समीक्षा की। -देश में प्रतिदिन एक लाख से अधिक व्‍यक्तिगत सुरक्षा किट-पी०पी०ई० और एन-95 मास्‍क तैयार किये जा रहे हैं। -केंद्रीय दलों ने हैदराबाद, चेन्‍नई, अहमदाबाद और सूरत में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया। -नेफेड, प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत लगभग 20 करोड परिवारों को तीन महीने के लिए करीब छह लाख मीट्रिक टन दालें वितरित करेगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। -फीफा अपने सदस्यों को देगा 15 करोड़ डॉलर का वायरस राहत कोष.