-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण भारत की सुरक्षित दूरी बनाए रखने की पहल की सराहना की। कहा- यह लोगों की समझदारी दिखाता है। -प्रधानमंत्री ने ग्राम पंचायतों से ग्रामीण उत्पादों की सही कीमत के लिए डिजिटल प्लेटफार्म इस्तेमाल करने को कहा। -गृह मंत्रालय ने चार अतिरिक्त अंतर मंत्रालय केन्द्रीय दल गठित किए। यह दल अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करेंगे। -सरकार ने कोरोना वायरस को समुदाय में फैलने से रोकने के लिए राज्य और जिला स्तर पर सामुदायिक निगरानी व्यवस्था लागू की। -स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 महामारी के दौरान तपेदिक के मरीजों का इलाज जारी रखने को कहा है। -उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को लॉकडाउन के बीच चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने की घोषणा की। -रमजान का पवित्र महीना कल से शुरू।
