-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने में ग्रामीण भारत के योगदान की सराहना की। कहा-दो गज की दूरी का मंत्र ग्रामीण भारत की बुद्धिमता को दर्शाता है। -प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर ई-ग्रामीण स्‍वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। -छह राज्‍यों में प्रायोगिक तौर पर स्‍वामित्‍व योजना की शुरूआत, इसमें नवीनतम सर्वेक्षण पद्धतियों और ड्रोन का इस्‍तेमाल कर ग्रामीण आवासन भूमि का मानचित्रण किया जा सकता है। -सरकार ने कहा-पिछले 28 दिनों से 12 जिलों में कोई व्‍यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया, देश में स्‍वस्‍थ होने का प्रतिशत बढဃकर 19 दशमलव आठ-नौ हुआ। -दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने कोविड-19 से ठीक हुए लोगों से अपना प्‍लाज्‍मा दान करने का आग्रह किया। -ईरान की तीर्थयात्रा से लौटे दो सौ से अधिक लोग जोधपुर के क्‍वारंटीन केन्‍द्र से करगिल, लेह और कश्‍मीर में अपने घर पहुंचे। -उत्‍तर प्रदेश सरकार अगले छह महीनों में 15 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन पर कार्य कर रही है।