सरकार ने कहा कि कोविड-19 के परीक्षण, उपचार और मृत्‍युदर कम करने पर ध्‍यान केन्द्रित किया जा रहा है। देश के 78 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोविड-19 संक्रमण का कोई नया मामला नहीं। मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर लगभग 20 प्रतिशत। सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमिता मंत्री नितिन गडकरी ने उद्योगों से कार्य स्‍थलों पर कामगारों के आश्रय और भोजन की व्‍यवस्‍था करने को कहा। निवारक उपायों और व्‍यापारिक गतिविधियों पर जोर देने की भी अपील की। भारत ने कोरोना के खिलाफ संयुक्‍त अभियान में ज्ञान, विशेषज्ञता और श्रेष्‍ठ कार्य साझा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उत्‍तर प्रदेश में सामुदायिक रेडियो कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। त्रिपुरा देश में कोरोना मुक्‍त तीसरा राज्‍य बना।