-सरकार ने कहा--कोविड-19 की मृत्यु दर कम करने के लिए जांच और उपचार पर जोर दिया जा रहा है। -देश के 78 जिलों में पिछले 14 दिन से कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। रोगियों के ठीक होने की दर बढकर लगभग 20 प्रतिशत हुई। -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत साढे दस लाख से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि की राशि भेजी गई। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विडियो कांफ्रेंस से देशभर की ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के नमूनों की जांच का दायरा बढाने के लिए मोबाइल विषाणुविज्ञान अनुसंधान और नैदानिक प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। -जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए गर्भवती माताओं के लिए स्वास्थ्य सेवा पैकेज घोषित किया। -मई में खाली स्टेडियमों में बुंडिशलीगा मैच कराने की योजना पर विरोध जारी।
