-राष्‍ट्रपति ने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों पर हिंसा को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध घोषित करने वाले अध्‍यादेश को मंजूरी दी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस कदम की सराहना की। -प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत 33 करोड से अधिक गरीबों को 31 हजार 235 करोड रूपये की सीधे वित्‍तीय सहायता दी गई। -कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्‍या बढकर 19 दशमलव तीन छह प्रतिशत हुई। -उत्‍तरप्रदेश के दस जिले और केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख का एक-एक जिला कोरोना मुक्‍त। -केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्‍ते पर अगले साल जुलाई तक रोक। -भारतीय समुद्री सीमा में चालीस दिन से तीन जहाज़ों में फंसे गोवा के एक सौ अस्सी से अधिक यात्रियों को मुम्बई में उतरने की अनुमति मिली। -संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने कहा-कोविड-19 विश्व महामारी तेजी से मानवाधिकार संकट बनती जा रही है।