केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की कार्रवाई को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध घोषित करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दी। आई.एम.ए. ने मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा - कोविड-19 कंटेनमेंट जोन और इसके आसपास स्थित अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के कोरोना मुक्त होने की पुष्टि न होने तक कोरोना का संदिग्ध मरीज माना जाए। सरकार ने देशभर में सात सौ तेइस कोविड-19 अस्पताल स्थापित किए। तेलंगाना सरकार ने कोरोना संक्रमण की क्वारंटीन अवधि मौजूदा 14 दिन से बढ़ा कर 28 दिन की। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उठाए गए सभी कदमों की सराहना की। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा - कोरोना वायरस संक्रमण के लम्बे समय तक बने रहने की आशंका। सचिन तेंदुलकर नहीं मनाएंगे 47वां जन्मदिन, COVID-19 वारियर्स के सम्मान में लिया फैसला