पुरे विश्व के साथ साथ आज हम भी कोरोना की महामारी से जूझ रहे हैं ,देशवासी को राहत देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी महिला जन धन खाता धारकों को 500 रूपए देने की शुरुआत 2 अप्रैल से ही कर चुकी है। तो साथियों आपके परिवार के महिला सदस्य के जन धन खातों में 500 रूपए की राशि पहुँचने से सम्बंधित सन्देश मिला है या आपने बैंक जा कर चेक कराया है ?अगर नहीं कराया है तो क्या इसकी वजह बैंक शाखे का आपके घर से दूर होना है ?या फिर आपको जानकारी नहीं है ? अधिक जानकारी के लिए ऑडिओ पर क्लीक करें