कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस दिनों देश में परिवहन के हर साधन बंद हैं. सरकार बार—बार कह रही है कि जिन लोगों ने टिकिट बुकिंग करवाई है उन्हें पूरा पैसा वापिस किया जाएगा. पर अफवाह फैलाने वाले अब भी बाज नहीं आ रहे हैं. . तो साथियों अगर आप भी इस झूठी खबर के झांसे में आ गए हैं तो निश्चिंत हो जाएं क्योंकि रेलवे आपका पूरा पैसा वापिस करेगी. अगर आपके पास भी ऐसी किसी भ्रामक खबर की जानकारी है तो अपने फोन में नम्बर तीन दबाकर अभी रिकॉर्ड करवाएं. खबर का स्त्रोत: दा लल्लनटॉप