-केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय ने अन्‍तरमंत्रालय दल को सहयोग देने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले का स्‍वागत किया। -गोवा के बाद मणिपुर कोरोना मुक्‍त होने वाला देश दूसरा राज्‍य बना। -उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्‍ली-नोएडा सीमा पूरी तरह सील की। -रसायन मंत्री सदानंद गौडा ने कहा कि सरकार देश में दवा, उर्वरक और संक्रमण रोधी रसायनों की पर्याप्‍त आपूर्ति के उपाय कर रही है। -भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से किसानों के लिए लघु अवधि फसल ऋणों के लिए घोषित सभी रियायत 31 मई तक बढाने को कहा। -जी-20 कृषि मंत्रियों ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्य एवं कृषि उत्‍पादों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित रखने का फैसला किया। -महिला हॉकी टीम ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में चार दिन में जुटाए सात लाख रुपये