स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा- कोविड-19 के मरीजों की दोगुना होने की दर लॉकडाउन के बाद से साढे तीन दिन से घटकर साढे सात दिन हुई। गोवा कोविड-19 मुक्‍त हुआ। 23 राज्‍यों के 59 जिलों में कोई नया मरीज नहीं। केन्‍द्र ने राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का सख्‍ती से अनुपालन करने को कहा। सरकार ने कम संक्रमण वाले क्षेत्रों में अधिसूचित सेवाओं में कुछ छूट की अनुमति दी, कनटेंमेंट इलाकों में कोई ढील नही। कृषि मंत्रालय ने कहा- ग्रीष्‍मकालीन फसलों की बुआई वाले क्षेत्र में 36 प्रतिशत बढोतरी। रेलवे ने लॉकडाउन अवधि के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन के बीस लाख से अधिक पैकेट वितरित किए। सडक, पर‍िवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रक और माल वाहन चालकों और क्‍लीनरों की सुविधा के लिए डैशबोर्ड की शुरूआत की। जापान के विषाणु विशेषज्ञ को सता रहा डर, 2021 में भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना कम