- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोविड - 19 वायरस  संक्रमण से पहले नस्‍ल, धर्म और जाति नहीं देखता। - प्रधानमंत्री ने नए बिज़नेस मॉडल और कार्य संस्‍कृति के लिए अडाप्टिबिलिटी, एफीशिएंसी, इनक्‍लूसिविटी, ऑपरच्‍यूनिटी और यूनिवर्सलिज्‍म पर बल दिया। - केंद्र सरकार ने आज से कोरोना महामारी से असंक्रमित क्षेत्रों में अधिसूचित सेवाओं में छूट दी। - गृह मंत्रालय ने राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे प्रवासी मज़दूरों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। - कोविड - 19 का टीका और दवाएँ विकसित करने के लिए उच्‍चस्‍तरीय टास्‍क फोर्स का गठन। - 36वें नेशनल गेम्स को लेकर असमंजस की स्थिति, 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक होना है आयोजन।