-केंद्र सरकार ने हॉटस्पॉट से मुक्त क्षेत्रों में अधिसूचित सेवाओं में कल से कुछ छूट देने की अनुमति दी। -गृह मंत्रालय ने कहा--लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कम्पनियों द्वारा अनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर प्रतिबंध जारी रहेगा। -दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। -केरल में कल से रेस्तरां खुलेंगे, कारों के लिए सम-विषम योजना लागू होगी। -सरकार ने स्पष्ट किया--केंद्र सरकार के पेंशनधारकों की पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी। -स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए लोगों को संक्रमण मुक्त होने के लिए कीटाणुनाशक का छिड़काव न करने का परामर्श जारी किया।