-पूर्णबंदी लागू होने के बाद देश में कोरोना मरीजों की वृद्धि दर में भारी गिरावट। -मंत्री समूह ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारी और कार्यों की समीक्षा की। -कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने खाद्यान्‍न, फल और सब्जियों के परिवहन के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप की शुरूआत की। -भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार में नकदी के प्रवाह और अधिक ऋण उपलब्‍ध कराने के उपायों की घोषणा की। रिवर्स रेपो रेट घटाकर तीन दशमलव सात पांच प्रतिशत किया। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रिजर्व बैंक की उपायों के सराहना की। उन्‍होंने कहा- इससे नकदी और ऋण उपलब्‍ध कराने में मदद मिलेगी। -उद्योग जगत ने रिजर्व बैंक के कदमों की प्रशंसा की। -T20 विश्व कप में 6 महीने बाकी, उचित समय पर लेंगे फैसला