- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा- देश के 325 जिलों में कोविड-19 संक्रमण नहीं, पिछले 14 दिन में 27 अन्‍य जिलों से किसी संक्रमित व्‍यक्ति की खबर नहीं। - भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक दो लाख 90 हजार नमूनों का परीक्षण। - कोविड-19 के बारे में मंत्री-समूह की आज नई दिल्‍ली में बैठक। - केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों से फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा, आश्रय और भोजन सुनिश्‍चित करने को कहा। - केन्‍द्र ने महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- मनरेगा के तहत राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को सात हजार 300 करोड रूपये जारी किये। - उत्‍तर प्रदेश कोरोना वायरस नमूनों का पूल परीक्षण करने वाला देश का पहला राज्‍य बना। - आईपीएल क्रिकेट-2020 अनिश्चित काल के लिए टला।