केन्द्र ने राज्यों से कहा- प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए लोगों की सुरक्षा, आवास और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करें। -स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के 325 जिलों में कोविड-19 का कोई भी रोगी नहीं। -सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया- पूर्णबंदी के दौरान फीस के भुगतान का दबाव न बनाए, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन जारी करें। -भारतीय सॉफ्टवेयर टेक्नॉलोजी पार्क के तहत संचालित छोटी सूचना प्रौद्योगिकी इकाईयों के चार महीने का किराया माफ। -सभी विमानन कंपनियां 15 अप्रैल से तीन मई तक बुक किए गए टिकटों का पूरा पैसा रिफंड करेंगी। -उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले लोगों को राशन और एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की। --अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में किसी नये रोगी के सामने नहीं आने से यह क्षेत्र कोरोना वायरस मुक्त। -कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए धनराशि जुटाना के लिए सीरीज में भाग लेंगे भारत में जन्में फाइटर गुरदर्शन मंगत
