सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग किसी शॉपिंग मॉल से सामान लूटकर भागते हुए दिख रहे है. मॉल का में सब कुछ बिखरा हुआ दिख रहा है. दावा है कि, यह अमेरिका का वीडियो है, जहां कोरोनावायरस के डर से लोगों ने मॉल में लूटपाट की. वायरल क्लिप में चल रहे टिकर में लिखा नजर आ रहा है कि, कोरोनावायरस के डर के चलते कैलिफोर्निया, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क और अन्य शहरों के मॉल्स में संगठित चोरी. जब इस वीडियो की जांच की गई तो दावे को झूठा पाया. दैनिक भास्कर ने अपनी जांच में कहा है कि 6 जनवरी 2017 को यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. असल में यह घटना 4 जनवरी 2017 को वेराक्रूज के चेदरई पोंटी मॉल में हुई लूट की है. रिपोर्ट के मुताबिक, गैस की कीमतों में इजाफा के जवाब में लोगों ने कई मॉल्स में लूटपाट मचाई थी. इसलिए आप इस खबर को सच मानकर डॉक्टर्स के बारे में कोई गलत राय कायम ना करें. बल्कि ऐसी भ्रामक खबरों के खिलाफ आवाज उठाएं और हमें बताएं फोन में नम्बर तीन दबाकर.