दोस्तों, कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग घरों में बंद हैं. ऐसे में खबरों की जानकारी के लिए लोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर जैसे ही कोई खबर सामने आती है लोग वॉट्सएप के जरिए अपने दोस्तों को फॉरवर्ड करने लगते हैं. बिना यह जाने कि वह सही जानकारी है या गलत. ऐसी एक खबर इन दिनों फॉरवर्ड की जा रही है कि पत्तागोभी खाने से कोरोना हो सकता है. यहां तक की इस दावे को डब्लूएचओ की तरफ से प्रसारित बताया जा रहा है. अमर उजाला डॉट कॉम ने अपनी जांच में इस तथ्य को गलत पाया. साथ ही भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने भी इस दावे को झूठ बताया है. यह सही बात है कि पत्तागोभी को ठीक से पकाकर खाना चाहिए पर यह गलत है कि इसे खाने से कोरोना फैलता है. इसलिए आप ऐसी किसी भी भ्रामक जानकारी को सच ना मानें. साथ ही सजग रहते हुए किसी भी अफवाह के बारे में हमें बताएं अपने फोन में नम्बर तीन दबाकर.
