पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्ती भी हो रही है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सख्ती की झूठी खबरों पर भी यकीन कर लिया जाए. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हालत में मंदिर के अंदर फर्श पर लेटा है और कुछ लोग उसे मार रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि पुलिसकर्मी का ये हाल लॉकडाउन की सख्ती के कारण हुआ है. जब इंडिया टुडे ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि ये वीडियो नाटकीय है और मनोरंजन के लिए बनाया गया है. सीडब्लूई नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को पिछले साल जून में अपलोड किया था. ना तो किसी पुलिसवाले पर हमला हुआ है ना ही वो दावा सच है. इसलिए आप से अपील है कि ऐसे वीडियोज को फारवर्ड ना करें. बल्कि आपके के आसपास ऐसी कोई गलत अफवाह फैल रही है तो उसे रोके. या फिर हमें बताएं अपने फोन में नम्बर तीन दबाकर.