दोस्तों, लॉकडाउन का मतलब है कि घर पर रहें, खुद को समाज को सुरक्षित रखें. पर ऐसा नहीं है कि अगर आप घर के बाहर कदम रखेंगे तो पुलिस गोली मार देगी. पर फिलहाल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आप ये देख सुन रहे होंगे कि घर से निकलने वालों को गोली मार दी जाएगी. इस तथ्य के बारे में एशियानेट न्यूज डॉट कॉम ने पता लगाया है और दावा किया है कि ये बात पूरी तरह से गलत है. कुछ शरारती तत्व लोगों को डारने के लिए ऐसा कर रहे हैं. ऐसा करने वाले दो युवको के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. तो आप ऐसी किसी भी गलत खबर का विश्वास ना करें. हां यह जरूरी है कि आप लॉकडाउन के नियमों का पालन करें पर ऐसा नहीं है कि ना करने पर कोई आपको गोली मार दे. इसलिए केवल सही खबरों को ही प्रसारित करें. अगर आपके पास भी ऐसी किसी अफवाह की जानकारी है तो उसकी जांच कर मोबाइलवाणी पर रिकॉर्ड करें. रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर तीन.