दोस्तों, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में मार्च में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. पिछले दिनों उस कार्यक्रम में शामिल हुए कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से ही सरकार इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को ढूंढ कर स्कैन करने में लगी है. लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक विशेष धर्म की प्रार्थना सभा चल रही है और लोगों को छींके आ गईं. दावा ये किया जा रहा है कि ये सब कोरोना फैलाने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है. जब जांच की गई तो पता चला कि 29 जनवरी 2020 को यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था. वायरल वीडियो में लोग जिकिर/धिकर कर रहे हैं. यह इबादत करने का सूफी तरीका है, आमतौर पर सूफिज्म में ऐसा किया जाता है. लोग जिकिर में बार-बार एक ही प्रार्थना पढ़ते हैं. यानि इस वीडियो का कोरोना फैलाने और मरकज विवाद से कोई लेना देना नहीं है. इन तथ्यों की जांच दा लॉजिकल इंडियन डॉट कॉम वेबसाइट द्वारा की गई है.