बिहार राज्य के मुशाई ग्राम से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमन बोल रहें हैं की इनके स्कूल में पानी की सुविधा नहीं है। और बता रहें हैं की पंचायत द्वारा शहर में कोई काम नहीं किया जाता है

दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 से की गई है. इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले वेे परिवार उठा सकते हैं, जो अपना घर बनाना चाहते हैं. इस योजना के तहत सरकार कम ब्याजदर पर लोन प्रदान करती है, साथ ही सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है.इस विषय पर और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

साथियों, हमें बताएं कि क्या आपके क्षेत्र के सरकारी जिला अस्पतालों, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाडी में पानी की कमी है? क्या वहां प्रशासन ने पानी की सप्लाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं की है? अगर अस्पताल में पानी नहीं मिल रहा है तो मरीज कैसे इलाज करवा रहे हैं? क्या पानी की कमी के कारण बीमार होते हुए भी लोग इलाज करवाने अस्पताल नहीं जा रहे? या फिर आपको अपने साथ घर से पानी लेकर अस्पताल जाना पड़ रहा है? अपनी बात अभी रिकॉर्ड करें, फोन में नम्बर 3 दबाकर.

दोस्तों, योजना का पूरा खर्च केन्द्र सरकार उठाती है. राज्य सरकार का काम बुजुर्गों का पंजीयन करना, उनके लिए अन्नपूर्णा योजना कार्ड बनाना और राशन देना है. ध्यान रखे दोस्तों, कि इस योजना के तहत बनने वाले कार्ड का रंग सफेद होता है और कार्ड बन जाने के बाद बुजुर्ग नजदीकी सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकते हैं. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद तो यह सुविधा भी दी जा रही है, कि बुजुर्ग किसी भी राज्य में रहते हुए इस योजना के तहत राशन प्राप्त कर सकते हैं. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों, यह व्यवस्था बायोमैट्रिक सिस्टम पर आधारित है. इससे राशन कार्ड धारक की पहचान उसकी आंख और हाथ के अंगूठे से होती है. इस योजना से देशभर के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं. अगर कोई राशन कार्ड धारक दूसरे शहर जा रहा है तो वह 'मेरा राशन ऐप' पर खुद रजिस्टर कर के जानकारी दे सकता है. रजिस्ट्रेशन करने बाद उसे वहीं राशन मिल जाएगा. इसके साथ ही प्रवासी लाभार्थियों को इस ऐप के जरिए पता करना आसान होगा कि उनके आसपास पीडीएस के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं. कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है, यह भी आसानी से पता लगाया जा सकता है. दोस्तों, अगर आप कार्ड बनवा चुके हैं तो क्या आपको समय पर राशन मिल रहा है? और क्या आपको एक देश एक राशन कार्ड योजना के बारे में जानकारी थी? अपनी बात हम तक जरूर पहुंचाएं. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से रिंकू बोल रही हैं की इनका इ-श्रम कार्ड बन गया है। इसके क्या लाभ हैं इसके बारे में जानकारी चाहियें।

दोस्तों , ई—श्रम कार्ड पूरे देश में मान्य होगा और इससे मजदूर साथियों को दूसरे राज्यों में काम मिलने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी. इसलिए आप भी ये कार्ड जरूर बनवा लें. साथ ही अगर आपको ई—श्रम कार्ड बनवाने में कोई भी परेशानी आ रही है तो मोबाइलवाणी आपका सहयोग करेगा. हमारे वॉलिंटियर दिल्ली, एनसीआर समेत और दूसरे राज्यों में भी श्रमिको का ई—श्रम कार्ड बनवाने में मदद कर रहे हैं.

दोस्तों, क्या राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत आपका खाता खुला है ? क्या आप राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली योजना का लाभ लेना चाहते हैं पर इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के इच्छुक हैं? अगर ऐसा है तो अपने सभी सवाल और समस्याओं को हमारे साथ साझा करें. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 3.5 करोड़ लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ केवल उन्हीं वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाता है, जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हर जिले में प्रखंड स्तर पर आरटीपीएस कार्यालय में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस काम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. क्या आपके पास आवेदन करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं? अगर ऐसा है तो क्या गांव के मुखिया या फिर प्रखंड पदाधिकारी आपकी मदद कर रहे हैं? यदि आप राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन उसमें दिक्कत आ रही है तो इसके बारे में हमसे बात कर सकते हैं.

संतोष कुमार मंडल की रिपोर्ट (मुजफ्फरपुर) ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में सुधार करते हुए लंबी दूरी की तीन ट्रेनों में ट्रेन कैप्टन को तैनात किया हैं। ट्रेन में कैप्टन इंचार्ज होंगे, जिससे अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान होने वाली समस्याओं से कैप्टन को अवगत करा सकते हैं। पूर्व मध्य रेल की जिन तीन ट्रेन में कैप्टन की तैनाती की गई हैं, उसमें समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा जंक्शन से खुलने वाली 12565/12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सहरसा से खुलने वाली 12553/54 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रक्सौल से खुलने वाली 15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन इसकी शुरुआत की गई हैं। और वहीं उम्मीद जताई जा रही हैं कि आगामी दिनों में पूर्व मध्य रेल के अन्य ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। ट्रेन में कैप्टन का कार्य कोच की सफाई, बिजली आपूर्ति, वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों द्वारा आरक्षित सीटों पर कब्जा करना तथा यात्रियों की सुरक्षा की पूरी जवाबदेही होगी। वहीं इसके साथ ही यात्रियों के साथ होने वाले समस्या का ना केवल निदान किया जाएगा, बल्कि इसके जिम्मेदार भी कैप्टन होंगे। ट्रेन में कैप्टन की सुविधा उपलब्ध हो जाने से लोगों की ट्रेन यात्रा काफी आसान हो जाएगी।