बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड से तौफीक अंसारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत पसंद है। जेब में पैसा हो या न हो कही पेमेंट करने की चिंता नहीं होती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले से शिवानी कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू दीदी से कोरोना के बचाव के बारे में जानकारी ली। रेनू दीदी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हमें घर में आने से पहले सेनेटाइजर का इस्तेमाल करनी चाहिए, रोजाना साबुन से हाँथ धोनी चाहिए, मुँह पर मास्क का प्रयोग करनी चाहिए, दूरी बना कर रखनी चाहिए और हमें अन्य कोई भी बीमारी हो उसके लिए हमें खुद से सुरक्षित रहनी चाहिए। 

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के पंचायत प्रहलादपुर से दीदी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि बच्चे के छह माह पूरा होने पर उसे पूरक आहार देना शुरू करना चाहिए। क्योंकि छह से बारह माह के बच्चे को दूध उसके ऊर्जा की जरुरत को आधे से अधिक मात्रा में पूर्ति करता है। बारह से तेईस माह के बच्चे को दूध उसके ऊर्जा की हिसाब से एक तिहाई ही पूर्ति करती है। छह माह के बचे को दूध के साथ ऊपरी आहार देने से बच्चे का मानसिक और शरीरिक विकास अच्छा रहता है। समय अनुसार बढ़ते उम्र के बच्चे को पोषण की सही मात्रा मिलना जरुरी है। बच्चे के सात खाद्य समूह होता है जिसमे से चार जरूर खिलाना चाहिए। छह से आठ माह के बच्चों को पाव भर की कटोरी से आधी कटोरी दिन में दो बार और नौ से इग्यारह माह के बच्चे को पाव भर की कटोरी से आधी कटोरी दिन में तीन बार और बारह से तेईस माह के बच्चे को पाव भर की कटोरी से पूरी कटोरी दिन में तीन बार खिलाना चाहिए। बच्चो को घर का बना हुआ खाना खिलाना चाहिए और हाथ धोकर ही खिलाना चाहिए

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड से कृष्णा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समूह से जुड़कर उन्हें बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने समूह से ब्याज पर ऋण लेकर गाय खरीदी और उनके दूध को बेच कर कारोबार कर रहीं हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.