झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के रामटुंडा पंचायत से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि आज महिलाओं के साथ एक बैठक की गयी जिसमे चर्चा का विषय था जेंडर पंचायत की ओर बढ़ते कदम कोविड -19 बैठक में ये बात निकल आयी कि सामाजिक भेदभाव ज्यादा से ज्यादा निकल कर आयी की आज भी महिलाओं को आम सभा गरम सभा में शामिल होने नहीं दिया जाता है। अब महिलायें भी जान गयी हैं,कि वो भी सभाओं में सकतीं हैं,महिलाओं के बिच जो चर्चा किया गया है वो बहुत महत्वपूर्ण चर्चा है