झारखं राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से कविता कुमारी जो किशोरी छात्रा हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है ,कि उन्हें ऑनलाइन पढाई करने में बहुत दिक्कत हो रही है ,क्यूंकि उनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है ,अपनी दोस्तों कि सहायता से पढाई तो क्र रही है,परन्तु अपने पास स्मार्ट फोन नहीं होने कारन ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्हें बहुत टेंशन है,कि वो कैसे पढाई करे और रिजल्ट केसा आये