झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि लॉक डाउन में दुकानें तो बंद है,बहुत सी चीज़ें बंद है,परन्तु शारब की दुकान क्यों बंद नहीं है और ये गली मोहल्लें में शराब की दुकाने खुली हुई है,इसे क्यों नहीं बंद किया गया है।