झारखण्ड राज्य के चतरा जिले से अंजलि कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने ग्राम वाणी में अपने गाँव के डीलर के बारे में शिकायत किया था। परिणामस्वरूप अब डीलर अच्छे से चावल दे रहा है। इस प्रकार डीलर समझ गया है कि महिला और किशोरी जागरूक हो गई है। इन्होने जागरूक करने,और गरीबों को राशन उपलब्ध करवाने में सहायता करने के लिए ग्राम वाणी को धन्यवाद दिया।