झारखण्ड राज्य के पंचायत चडरा प्रखंड बिष्णुगढ़ जिला हज़ारीबाग़ से सबिता देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि वह हर मीटिंग में बैठती है और वहाँ से मिलने वाली जानकारियों को समझती है। साथ ही बैठक में उन्होंने यह जानकारियाँ ली की बाल विवाह को कैसे रोके। सबिता देवी कहती हैं कि वह घर में अकेले रहती है और वह लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलती है। जब जरुरी होती है, तो वह मास्क का प्रयोग कर घर से बाहर निकलती है