झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड ईचाक के परासी गावं से उर्मिला पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इस समय बहुत परेशानी दिक्कत है। कोरोना को लेकर बहुत ज्यादा दिक़्क़त है। काम बंद हो गया है हम महिलाओं को घर चलाना मुशिकल हो गया है। बीमारी बढ़ते जा रहा है बहार से लोग आ रहे है और गावं में रुक जा रहे है। गरीबो की परेशानी बढ़ गयीं। कही पर दीदी किचन चल रहा है तो कही पर दीदी किचन बंद पड़ा हुआ है। समूह की बैठक में भी महिलाये अपनी परेशानियां बताती है। सुनकर भी कुछ नहीं कर पाते है हमारे क्षेत्र के मुखिया ज्यादा ध्यान नहीं देते है