झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ पंचायत से सीमा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है ,कि हम महिलाओं के साथ रोजाना नयी नयी हिंसा होती रहती है,पति द्वारा प्रतिदिन रोक टोक पाबन्दी लगायी जाती है ,बाहर नहीं जाओ ये मत करो आदि परन्तु जब से वो महिला समूह से जुड़ी बाहर निकलने लगी और नीलिमा की कहानी से हिंसा की पहचान करना सिख गयी तब समझी कि उनके साथ किस तरह कि हिंसा होती थी ,ग्राम सभा में किशोरियों और महिलाओं के समस्याओं को रखने लगी हैं