झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के ओरमांझी से नंदनी कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से किशोर किशोरियों के बीच साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताती हैं कि स्कूल समेत सार्वजनिक स्थानों में बने शौचालय काफी गन्दा रहता है। लोग इस्तेमाल कर गन्दा ही छोड़ देते हैं। शौचालय गन्दा रहने के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैलती है। अतः शौचालय को हमेशा साफ रखना चाहिए।