झारखंड राज्य के लोहरदगा जिला के किसको प्रखंड से पूनम कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि वे भी आयरन की गोली पहले नहीं खाती थी लेकिन अब मेरी बारी कार्यक्रम सुनने के बाद वे इसका सेवन करेंगी।वे बतातीं हैं कि गावँ में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया था जिसमे उन्होंने भी भाग लिया था।साथ है वहाँ हीमोग्लोबिन जाँच किया गया था तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी थी।