दोस्तों ,अक्सर बहुत सी लड़कियाँ अपने पहले पीरियड या माहवारी के समय इसी डर से गुजरती हैं ,लेकिन अब हमने ठाना है किशोर किशोरियों को मिले सही जानकारी जिससे वे अपने अधिकारों और मुद्दों के लिए मजबूत बने। हमने शुरू की है अब मेरी बारी मोबाइल वाणी,जहाँ हम बात करेंगे किशोर किशोरियों में आने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव और उनके स्वास्थ्य ,पोषण ,पढ़ाई और अधिकार से जुड़े मुद्दों के बारे में अगर आप भी किशोर किशोरी हैं या आपके घर में भी इस उम्र के लड़के या लड़कियाँ हैं तो अभी मोबाइल वाणी एप्प पर कॉल बटन दबाइये और जुड़ जाइये हमारे इस अभियान से।