Transcript Unavailable.

दोस्तों , लड़के लड़कियों के पालन पोषण के दौरान ही यह मान्यता उनके मन में बैठा दी जाती हैं, कि महिलाओं की मुख्य जिम्मेदारी घर चलाने और बच्चों का पालन पोषण करने की हैं. हम देखते हैं कि परिवार में खाना बनाना, सफाई करना बर्तन और कपड़े धोना आदि घरेलू कार्य करती हैं. और हमें इसी मानसिकता को अब बदलना है . तो साथियों , आप हमें बताएं कि -- आखिर लिंग भेदभाव के क्या कारण है ? --लिंग भेद बच्चियों को अपनी पढाई पूरी करने में कैसे बाधक है ? -- अपने समाज में फैले लिंग भेदभाव को हम ऐसे मिटा सकते है ? -- लड़का और लड़की के बीच के अंतर को कम करने के लिए हम क्या क्या प्रयास कर सकते है ? -- लैंगिक असमानता क्या है? और आपने लैंगिक असमानता को दूर करने के लिये अपने स्तर से क्या प्रयास किया है ?