रोज़गार दर या श्रम भागीदारी अनुपात इस बात का मापक है कि अर्थव्यवस्था में कितने नौकरी लायक सक्षम लोग वास्तव में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. सीएमआईई के मुताबिक, भारत का श्रम भागीदारी अनुपात मार्च 2021 में 41.38 फीसदी था, जो अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के बिल्कुल क़रीब है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आजकल सोशल मीडिया पर सीबीएसई के क्लास बारहवीं के एकाउटेंसी पेपर को लेकर फेक ऑडियो सर्कुलेट हो रहा है.इस ऑडियो में कहा गया है कि सीबीएसई के बारहवीं के एकाउटेंसी पेपर में स्टूडेंट्स को 6 मार्क्स ग्रेस मार्क्स के रूप में दिए जाएंगे. ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें, ये झूठा है और कुछ शरारती तत्वों का काम है. सीबीएसई किसी भी पेपर में कोई ग्रेस मार्क नहीं दे रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
केंद्रीय कैबिनेट ने लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. भारतीय मीडिया में बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में इसपर फैसला लिया गया है. सरकार वर्तमान कानून में संशोधन कर कानूनी उम्र को बढ़ाएगी.
दुनिया की हर सरकार आर्थिक बढ़ोतरी के आंकड़े तो प्रकाशित करती है. लेकिन कोई भी सरकार इसका आंकड़ा प्रकाशित नहीं करती कि आर्थिक बढ़ोतरी का बंटवारा पूरी आबादी में किस तरह से हो रहा है? आर्थिक नीतियां पूरी आबादी पर किस तरह से असर डाल रही हैं?इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
संसद की एक समिति ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में बताया है कि 48,969 ग्रामीण बस्तियां जल प्रदूषण से प्रभावित हैं.इसने यह भी चिंता जाहिर की है कि इस स्थिति के बावजूद जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ‘चुप’बैठा हुआ है, जबकि यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता है कि स्वच्छ पेयजल इन घरों तक पहुंचाया जाए.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश के लोगों की परेशानी केवल शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी खोजना नहीं बल्कि फेक न्यूज यानी झूठी जानकारियों से निपटना भी होता है. देश के करोड़ों युवा हर रोज कहीं न कहीं शिक्षा आदि के क्षेत्र से जुड़े होते हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कोविड-19 के चलते स्कूल बंद होने से छात्रों की मौजूदा पूरी पीढ़ी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. विश्व बैंक का कहना है कि छात्रों की मौजूदा पीढ़ी को आज के हिसाब से 17 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई का नुकसान होने का खतरा है. यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 14 प्रतिशत हिस्सा है.
केंद्र सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना के तहत 80 फीसदी धनराशि विज्ञापन पर खर्च की गई है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के सशक्तिकरण पर संसदीय समिति की लोकसभा में पेश रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार को लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी निवेश करना चाहिए और उस पर ध्यान देना चाहिए.पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मोरार के रहने वाले अक्षय भटनागर के भाई प्रशांत के फोन पर एक मैसेज आया कि आठ दिसंबर को दोपहर 1:22 बजे उन्हें (प्रशांत) कोविशील्ड की दूसरी डोज लगा दी गई है और अब वे कोविन पोर्टल से टीकाकरण का प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि 21 मई, 2021 को कोविड-19 के कारण प्रशांत का निधन हो गया था और यह संदेश उनके शोकाकुल परिवार के लिए विडंबनापूर्ण और काफी दर्दनाक था.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर एक नोटिस चल रहा है, जिसमें कहा गया है कि यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का निर्देश दिया गया है. इस नोटिस को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से होने का दावा किया गया है. अगर आपने भी ऐसा नोटिस देखा है, तो आपको बता दें कि यह पूरी तरह झूठा और फर्जी है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।