सोशल मीडिया में 3 मिनट का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करता हुआ कमरे के अंदर दाखिल होता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देश में एक तरफ कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन के चलते कोविड-19 का खतरा बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर तमाम जूनियर डाॅक्टर पिछले 15 दिनों से गृह मंत्रालय के सामने विरोध-प्रद्रर्शन कर रहे हैं. देश का स्वास्थ्य ढांचा पहले से चरमराया हुआ है, महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच डाॅक्टरों के विरोध-प्रदर्शन और हड़ताल ने राजधानी में हालात और खराब कर दिए हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
क्या आपने सोशल मीडिया पर कोई मैसेज देखा है, जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान किया है. अगर हां, तो आपको बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह फर्जी और झूठा है. इसलिए इस मैसेज पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें. पीआईबी फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है.
महिलाओं की शादी की न्यूनतम कानूनी आयु को 18 से बढ़ाकर 21 करने की तैयारी में बाल विवाह निषेध विधेयक को संसद की स्थायी समिति को स्वीकृति के लिए भेजा है. बताया जाता है कि यह फैसला 15 दिसंबर की मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया, लेकिन इसके आसार लगभग दो साल से दिख रहे थे. हाल के आंकड़ों को देखा जाए तो यह कदम और भी आश्चर्यजनक लगता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 21 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा कि दो से अधिक बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की तीसरी एहतियाती खुराक लेने के लिए डॉक्टर के किसी प्रमाणपत्र को दिखाने की जरूरत नहीं होगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बच्चों के लिए शुरू हो रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान से पहले मंगलवार को बताया कि नए चरण के टीकाकरण अभियान के लिए अनुमानित रूप से 7.40 करोड़ लाभार्थी हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश में कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए वैक्सीनेशन के काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. यहां तक की सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर भी कई मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार, बड़े राज्यों में,सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है. चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में 2019-20 की अवधि को ध्यान में रखा गया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पिछले साल अप्रैल में, मध्य प्रदेश में अपने प्रियजनों को कोरोनावायरस महामारी से खो देने वाली दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली. रायसेन जिले की एक औद्योगिक बस्ती में एक महिला की अपने बहुमंजिली अपार्टमेंट से कूदने के बाद मौत हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
महाराष्ट्र विधान परिषद ने शुक्रवार को शक्ति आपराधिक कानून विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध के लिए मौत की सजा समेत कड़े दंड के प्रावधान किये गए हैं. राज्य विधानसभा ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के ‘दिशा कानून’ पर आधारित इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी. अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. विधेयक में अपराध के ऐसे मामलों की जांच घटना की तारीख से 30 दिनों में पूरे किए जाने का प्रावधान है और जांच अधिकारियों द्वारा आवश्यक होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए जानकारी साझा करना अनिवार्य किया गया है.