देश में बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच गई. पिछले महीने विशेषकर कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है. आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में रोजगार में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 50 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके सरकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रिटायरमेंट देने के लिए फिर से तैयारी शुरू कर दी है. सभी विभागों को 31 जुलाई तक ऐसे कर्मचारियों की स्क्रीनिंग का काम पूरा करने को कहा गया है. 31 मार्च, 2022 तक जिन कर्मचारियों की उम्र 50 साल पूरी हो रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई. यह मई से एलपीजी कीमतों में तीसरी वृद्धि है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

आंगनवाड़ी केन्द्रों में आधार कार्ड की अनिवार्यता ने बच्चों के भोजन पर संकट पैदा कर दिया है. आंगनवाड़ी केन्द्रों का कहना है कि बच्चों को इस बार भोजन दे दिया गया है पर अब आगे उन्हें पोषण आहार प्राप्त करने से पहले अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

हाल में आई अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में भारी विरोध हुआ. युवाओं के लिए लाई यह स्कीम सेना में बड़े बदलाव लाने वाली है. इस स्कीम से युवा अग्निवीर बनकर चार साल के लिए सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेंगे. इस बीच स्कीम के नाम से मिलती हुई एक और स्कीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

एक महीने के आंकड़ों की गणना का किया जाना अभी बाक़ी ही है,इसके बावजूद 2020-2021 और 2021-2022 के बीच देश भर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से दर्ज किये गये मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले में पहले ही तक़रीबन 37% की बढ़ोतरी हो चुकी है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के बचपन बचाओ आंदोलन ने’ 1,621 अन्य बच्चों के साथ बचाया था। बचपन बचाओ आंदोलन के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि पिछले महीने 16 राज्यों में कुल 216 बचाव अभियान चलाए गए, जिनमें प्रतिदिन 54 बच्चों को बचाया गया।

मिड-डे-मील में लापरवाही आम बात हो गई है। स्कूलों में बच्चों के लिए चल रहे इस योजना में खाने में गुणवत्ता की कमी, घटिया राशन, इसके खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने, खाने में छिपकली,चूहों और जहर के पाए जाने समेत अन्य कई मामले सामने आते रहे हैं। दूषित खाना के चलते बच्चों के बीमार पड़ने की बात सामने आती रही हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के एक फैसले को लेकर काफी आलोचना हो रही है. वायरल दावे में कहा गया है कि पांच वर्ष से कम उम्र के 25 प्रतिशत बच्चों के पास आधार होने के कारण मोदी सरकार ने उन राज्यों को धन में कटौती की चेतावनी दी है जो सभी बच्चों के लिए आधार आईडी सुनिश्चित नहीं करते हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.