भारत में रेलवे विभाग के सबसे ज्यादा कमाऊ पूत जोन के रूप में जाना जाता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पिछले कुछ सालों से अलग कारणों के वजह से लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द कर रहा था. लेकिन हाल ही में रेलवे ने जोन की सभी 234 ट्रेनों को रिस्टोर कर लिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत 23 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस समेत पूर्वांचल के हर जिले में वायरल बुखार से लोगों के ग्रस्त होने की ख़बरें आ रही हैं। डेंगू से निपटने के लिए प्रशासन की कोई ठोस नीति और तैयारी नज़र नहीं आ रही। डबल इंजन की सरकार और प्रशासन की ओर से जो दावे किए जा रहे है वो पूर्वांचल के बड़े सरकारी अस्पताल में आकर ही खोखले साबित होते हैं।

आज के वक्त में हर व्यक्ति के पास बैंक खाता और एटीएम कार्ड जरूर है। ऐसे में एटीएम से जुड़ी हर सूचना सभी को प्रभावित करती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक सूचना वायरल हो रही है कि अगर कोई शख्स एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकालता है तो उसके 173 रुपये काटे जाएंगे। इस सूचना को लोग तेजी से अपने चहेतों को साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि उनका नुकसान ना हो, लेकिन क्या वाकई में ऐसा हो रहा है? अगर ऐसा हो रहा है तो यह पैसे किस चीज के कट रहे हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

यूं तो बढ़ते तापमान का असर पूरी दुनिया में ही देखा जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गांवों की तुलना में शहर कहीं ज्यादा तेजी से गर्म हो रहे हैं। एक नई रिसर्च से पता चला है कि शहरों में सतह का तापमान ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में 29 फीसदी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों ने शहरों में सतह के इस बढ़ते तापमान के लिए जलवायु परिवर्तन और तेजी से होते शहरी विस्तार को जिम्मेवार माना है। इस पर हाल ही में नानजिंग और येल विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन किया है, जिसमें उन्होंने 2002 से 2021 के बीच भारत सहित दुनिया के दो हजार से ज्यादा शहरों में सतह के औसत तापमान में आते बदलावों का उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों की मदद से विश्लेषण किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देशभर में व्यक्तिगत वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने गाड़ियों के पंजीकरण के लिये नई भारत श्रृंखला (बीएच-श्रृंखला) शुरू की है। परिवहन विकास परिषद की सालाना बैठक के ब्योरे से यह जानकारी मिली। परिषद की 41वीं बैठक पिछले महीने बेंगलुरु में हुई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,01,934 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 33,318 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 17 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,733 हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक मैसेज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उसमें दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा 5,000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. वायरल मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है. जिसमें कहा गया कि फॉर्म भरकर लोग इसका लाभ ले सकते हैं.कोरोना वैक्सीन को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है. मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने जांच की और पाया कि मैसेज फर्जी है. पीआईबी ने वायरल मैसेज को शेयर किया और लोगों से आग्रह किया कि इस मैसेज को फॉरवर्ड न करें.

प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकार्ड वृद्धि के बाद सीएनजी आठ से बारह रुपए प्रति किलो महंगी हो सकती है जबकि रसोई गैस के भाव में छह रुपए प्रति इकाई का इजाफा किया जा सकता है। सरकार ने पिछले सप्ताह पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डालर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (फीसद इकाई) से बढ़ाकर 8.57 डालर प्रति इकाई कर दिया।वहीं, मुश्किल क्षेत्रों से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डालर से बढ़ाकर 12.6 डालर प्रति इकाई कर दी गई है। इसी दर के आधार पर देश में उत्पादित गैस के लगभग दो-तिहाई हिस्से की बिक्री होती है।है।कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमतें सिर्फ एक साल में लगभग पांच गुना बढ़ गई हैं। आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज के अनुसार, कच्चे माल की ऊंची लागत के प्रभाव को पूरी तरह से दूर करने के लिए सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 6.2 रुपए प्रति मानक घनमीटर और 9 से 12.5 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि करने की आवश्यकता होगी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में चावल, गेहूं और आटे की औसत खुदरा कीमतें 8 से 19 फीसदी तक बढ़ गई हैं। सरकारी आंकड़ों के हवाले से टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर बताती है कि सर्वाधिक वृद्धि आटे (गेहूं के आटे) की कीमतों में हुई है। गुरुवार को आटे की खुदरा कीमत 36.2 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो पिछले साल की तुलना में करीब 19 फीसदी अधिक है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा देश भर से एकत्र किए गए खुदरा और थोक कीमतों के आंकड़े दिखाते हैं कि गेंहूं की भी खुदरा कीमतें 14 फीसदी बढ़ गई हैं, एक साल पहले यह 27 रुपये प्रति किलोग्राम थीं, जबकि गुरुवार को 31 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।